शिवगढ़ में जल जीवन मिशन ‘हर घर जल’ के तहत द्वितीय बैच का हुआ शुभारम्भ
शिवगढ़,रायबरेली: जल जीवन मिशन ‘हर घर जल’ के तहत शुद्ध पेयजल बचाने के उद्देश्य से मंगलवार को शिवगढ़ ब्लाक सभागार में द्वितीय बैच का शुभारम्भ शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी मलिक मसूद अख्तर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। गौरतलब हो कि शिवगढ़ ब्लाक सभागार में आरना फाउंडेशन द्वारा जल जीवन मिशन ‘हर घर जल’ के तहत आशाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
17 और 18 मई को चलने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का शुभारम्भ मंगलवार को शिवगढ़ खण्ड विकास मलिक मसूद अख्तर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। प्रशिक्षण में कुल 200 प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण दे रहे मुख्य प्रशिक्षक डॉ.आकाश त्यागी ने बहुत ही अच्छे तरीके से जल की गुणवत्ता परखने का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
सहायक प्रशिक्षक अनुपम पाण्डेय, राघवेंद्र सिंह, बृजपाल ने सभी प्रतिभागियों को 2024 तक लक्ष्य पूर्ति हर घर जल व शुद्ध पेयजल का लक्ष्य पूरा करने की शपथ दिलाते हुए कहाकि पृथ्वी पर जल तो बहुत है किन्तु दिनों-दिन पेयजल संकट गहराता जा रहा है। एक-एक बूंद जल बचाकर ही पेयजल संकट से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी