संकल्प यात्रा को विधायक ने किया शुभारंभ

  • भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में दी जानकारी
  • आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी चाबी

उपेंद्र शर्मा /छतारी : पंड्राबल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। विधायक अनिल शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी है। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने लोगों की समस्या सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान करने की निर्देश दिए हैं।

छतारी के गांव पंड्राबल स्थित मंदिर प्रांगण (आश्रम) में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा, खंड विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार शर्मा सहित ग्राम प्रधान विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनिल शर्मा ने स्थानीय लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान विधायक अनिल शर्मा ने ग्रामवासियों के साथ भारतवर्ष के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण सुना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान योजना सहित बाल विकास की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने बाल विकास की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मिलकर गर्भवती महिलाओ की गोद भराई कराई, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी है। इस दौरान विधायक ने ब्लॉक स्तर पर अच्छा खेलने वाले कबड्डी के छात्रों को सम्मानित किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विधायक अनिल शर्मा ने क्षेत्रीय लोगों की समस्या सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर पहासू खंड विकास अधिकारी नरेंद्र शर्मा, एडीओ पंचायत ए रहमान, सुशील कुमार, जेई एमआई बांटी सिंह, एबीएसए सुनील कुमार सिंह, संतोष कुमार, नीलम चौधरी, बीएम पुनिया, पंचायत सचिव नंद किशोर, सतीश वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *