115 नेत्र रोगी मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए चिन्हित

  • 30 नेत्र रोगियों को दिए गए नि:शुल्क नजर के चश्में
  • जरूरतमंदों की सेवा सबसे पुनीत कार्य है : दिनेश यादव

अंगद राही/शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही रहे दिवंगत दिग्विजय सिंह उर्फ मुन्ना भैया की स्मृति में कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव दिनेश यादव व दिवंगत मुन्ना भैया के बेटे समाजसेवी सत्येंद्र सिंह उर्फ राजा भैया द्वारा क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहा स्थित शिवगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र कैसरबाग लखनऊ से आई सात सदस्यीय टीम ने नेत्र विशेषज्ञ डॉ.मिजानुर इस्लाम के नेतृत्व में शिविर में आए 193 नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण कर 117 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया। मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित नेत्र रोगियों को निर्धारित तिथि में नेत्र चिकित्सालय की बस द्वारा अस्पताल ले जाया जाएगा और ऑपरेशन के उपरान्त तीसरे दिन उन्हें पुनः भवानीगढ़ चौराहे पर पहुंचा दिया जाएगा।

शिविर के आयोजक दिनेश यादव व समाजसेवी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित सभी नेत्र रोगियों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। दिनेश यादव ने कहा कि गरीबी, बेसहारा, वृद्धों दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों की आंखों की रोशनी को संरक्षण प्रदान करना, उनकी सेवा करना सबसे पुनीत कार्य है।इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील पासी, गौरव मिश्रा, अखिलेश शुक्ला, ममता सिंह, राजू त्रिवेदी, मोहम्मद रईस, अश्वनी अवस्थी, आशीष यादव, पिंटू,रामकिशोर मौर्य, अशोक यादव, श्रवण कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

दिग्विजय सिंह ने की थी नि:शुल्क नेत्र शिविर की शुरुआत

आज से 15 वर्ष पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह उर्फ मुन्ना भैया ने दिनेश यादव के साथ मिलकर शिवगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में नि:शुल्क नेत्र शिविर की शुरुआत की थी। जिनके द्वारा आयोजित किए गए शिविरों के माध्यम से हजारों लोगों की आंखों की रोशनी संरक्षित हो सकी। मुन्ना भैया के न रहने पर अब उनके बेटे सत्येंद्र सिंह व जिला सचिव दिनेश यादव मिलकर शिविर का आयोजन करने लगे हैं। जिनका उद्देश्य हर जरूरतमंद की आंखों की रोशनी को संरक्षण प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *