ई-रिक्शा संचालकों पर सलोन पुलिस का कहेर, 3 दर्जन से अधिक ई-रिक्शा को थाने भेज कर की गई बडी कार्यवाही।
रिपोर्ट – आलोक मिश्रा
सलोन रायबरेली। चिलचिलाती धूप में पेट पालने के लिए रोड पर चलने वाले मजबूर रिक्शा संचालकों पर इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक आज सलोन पुलिस के द्वारा ऊंचाहार रोड मानिकपुर रोड और रायबरेली प्रतापगढ़ मेन रोड पर चलने वाले ई-रिक्शा को बिना कारण बताए पुलिस थाने लेकर गए जिसके बाद रिक्शा को आने के अंदर बंद कर दिया क्या इसके बावजूद भी रिक्शा चालकों को कोई कारण नहीं बताया गया। जिसके कारण रिक्शा चालकों में आंखों है लेकिन इन मजदूर और असहाय लोगों की सुनने वाला कोई नहीं हालांकि रिक्शा चालकों ने पूरे मामले की जानकारी क्षेत्रीय विधायक को देते हुए अपनी व्यथा बताई है।
वहीं थाना प्रभारी से इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने बताया कस्बे में लगातार जान की समस्या को लेकर समाधान दिवस में लोगों द्वारा शिकायत की गई जिसके बाद उप जिलाधिकारी सैलून के निर्देश पर जितने भी ई-रिक्शा चल रहे हैं सबके समस्त कागजात की जांच करते हुए हिदायत दी गई की अपने रिक्शे को चौराहों पर और अन्य मार्ग पर खड़ा करके जाम ना लगाएं। वही ई-रिक्शा संचालकों ने बताया कुछ लोगों के कागजात में कमी थी जिसकी वजह से सभी रिक्शा संचालकों को यहां लाया गया।