ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिन्दू पक्ष की ओर से जवाब दाखिल, SC में सुनवाई शुरू
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में कुछ ही देर में सुनवाई शुरू होने वाली है. कल सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने डाल दिया था क्योंकि हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कोर्ट से अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था. शीर्ष न्यायालय ने आज 3:00 बजे सुनवाई करने का समय दिया था. वही सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को वाराणसी कोर्ट से भी कोई आदेश ना देने का निर्देश दिया था.
बता दे कि कोर्ट में याचिका मुस्लिम पक्ष की ओर से दी गई थी, उनका कहना था कि मस्जिद में सर्वे कराने की कोई आवश्यकता नहीं है. जिस पर हिंदू पक्ष ने अपना जवाब दाखिल कर दिया. हिंदू पक्ष की ओर से वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि ज्ञानव्यापी में कोई मस्जिद नहीं थी, मुगल सम्राट औरंगजेब ने इस भूमि पर मुसलमानों के लिए मस्जिद बनाने का कोई आदेश पारित नहीं किया था. जवाब में कहा गया कि इतिहासकारों ने पुष्टि की है कि इस्लामिक शासक औरंगजेब में 9 अप्रैल 1669 को आदेश जारी किया गया था, जिसमें उनके प्रशासन को वाराणसी में स्थित भगवान आदि विश्वेश्वर के मंदिर को ध्वस्त करने का निर्देश दिया गया था.