हवा में उड़ते हुए एअर इंडिया के विमान का इंजन हुआ बंद, फिर ऐसे हुई लैंडिंग

एअर इंडिया के एक विमान का इंजन बीच हवा में बंद हो गया, जिसके कारण आपात लैंडिंग करानी पड़ीं। विमान ने पहले तो उड़ान भरी लेकिन कुछ वक्त बाद ही वापस लौटना पड़ा।

दरअसल, टाटा समूह द्वारा संचालित एअर इंडिया का ए320नियो विमान उड़ान भरने के महज 27 मिनट बाद मुंबई हवाईअड्डे पर ‍वापस लौट आया क्योंकि तकनीकी खराबी के कारण इसका एक इंजन बीच हवा में ही बंद हो गया था। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को दूसरे विमान से यात्रियों को उनके गंतव्य बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उड्डयन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय इस घटना की जांच कर रहा है। एअर इंडिया के ए320नियो विमानों में ‘सीएफएम’ के लीप इंजन लगे होते हैं। ए320नियो विमान के पायलट को सुबह नौ बजकर 43 मिनट पर छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक इंजन में गड़बड़ी की चेतावनी मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *