रावण की इंद्रदेव से सिफारिश नहीं आई काम बारिश में भीगकर कलाकारों ने किया वध

  • बरसते रहे मेघ रेवली में चलती रही रामलीला रावण वध का हुआ मंचन.

रिपोर्ट:- निशांत सिंह 

सलोन / रायबरेली। हर बार की नवरात्र की अपेक्षा इस बार जिस तरह से मौसम ने करवट बदल दिया उससे क्षेत्र में सजे दुर्गा पूजा पंडाल व रामलीला के मंचन का कार्यक्रम करने वाले कलाकारों व दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों को किसी चुनौती से कम नहीं रहा बुधवार को मौका था.

दशहरा विजयदशमी की जिस दिन कहीं लोग रावण रूपी पुतला बनाकर फूंकते हैं तो कहीं रामलीला में मंचन कर रावण का वध करते हैं किंतु इस बार शायद रावण ने इंद्रदेव से शिफारस इस कदर कर दी की बरसात के मौसम में कुछ जगहों पर रावण वध का मंचन नहीं हो सका किंतु सलोन तहसील क्षेत्र के सलोन जगतपुर मार्ग स्थिति रेवली ग्राम सभा में चल रही रामलीला में बरसात के होने के बावजूद कलाकारों के हौसले के आगे लंकापति रावण की एक भी एक ना चली और बरसात होती रही.

कलाकारों ने रामलीला में मंचन भरपूर अभिनय कर कुंभ करण, मेघनाद सहित रावण का आधी रात में भीगते हुए वध कर दिया मौके पर मौजूद इसी बीच ग्राम प्रधान राज कुमार अग्रहरी ने भी अंग वस्त्र दे व्यास अनुपम शुक्ला सहित कलाकारों को सम्मानित किया रामलीला में राम की भूमिका अनुभव शुक्ला, लक्ष्मण की भूमिका आदित्य श्रीवास्तव, सीता की भूमिका श्रवण यादव, हनुमान की वरिष्ठ कलाकार पवन यादव, विभीषण की रामनरेश यादव, कुंभ करण की श्रवण कुमार अग्रहरी बरेली सेंठ सुग्रीव की जुग्गी लाल साहू, मेघनाद की सहदेव यादव की भूमिका ने निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *