नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ में रैपिड सर्वे शुरू
- अधिशासी अधिकारी श्वेता सिंह ने संभाला पदभार
- मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत बहेगी विकास की गंगा
शिवगढ़,रायबरेली। नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ का शिवगढ़ की अधिशासी अधिकारी स्वेता सिंह सहित अधिकारियों ने रैपिड सर्वे शुरू कर दिया है। अधिशासी अधिकारी स्वेता सिंह ने जॉइनिंग के दूसरे दिन शिवगढ़ नगर पंचायत की सातों ग्राम पंचायतों का स्थलीय निरीक्षण किया। गौरतलब हो कि नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत में ग्राम पंचायत शिवगढ़ के साथ ही शिवगढ़ ग्राम पंचायत की सीमा से सटी ग्राम पंचायत पिपरी, शिवली,कुम्हरावां,भवानीगढ़, सराय छात्रधारी,ढेकवा को सामिल किया गया है। सातों ग्राम पंचायतों की लगभग 20000 आबादी को मिलाकर नगर पंचायत बनाई गई है। नगर पंचायत में वार्डों को बनाए जाने को लेकर शुक्रवार को शिवगढ़ नगर पंचायत के पिपरी,ढेकवा,शिवगढ़,शिवली सहित ग्राम पंचायतों में परिसीमन शुरू कर दिया गया है।
अधिशासी अधिकारी श्वेता सिंह ने बताया कि नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड बनाए जाने हैं जिसको लेकर रैपिड सर्वे का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। वार्डों का परिसीमन पूरा होने के बाद वोटरों का सर्वे शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रैपिड सर्वे में जिसमें जीआईएस विशेषज्ञ आशीष कुमार, जेई बृजेश सिंह, बछरावां नगर पंचायत बाबू अशोक कुमार, महराजगंज नगर पंचायत बाबू रामचंद्र व लेखपाल हर्षवर्धन सिंह को लगाया गया है।
श्वेता सिंह ने बताया कि नगर पंचायत में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत नगर पंचायत के जर्जर मार्गो का सर्वे भी किया जा रहा है। जिनका प्राथमिकता के तौर पर निर्माण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत जल्द ही शिवगढ़ नगर पंचायत की सूरत बदलनी शुरू हो जाएगी। कच्चे मकानों एवं झोपड़ियों में रह रहे पात्र व्यक्तियों को पक्की छत मुहैया कराई जाएगी। समूची नगर पंचायत में सीवर लाइन बिछाए जाने के साथ ही विद्युतीकरण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री नगर पंचायत सृजन योजना के तहत नगर पंचायत में विकास की गंगा बहेगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी