रायबरेली पुलिस व एसओजी टीम ने अंतर्जनपदीय शातिर गैंग को पकड़ कर भेजा जेल
रायबरेली पुलिस एसओजी टीम को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है इस संयुक्त कार्यवाही में वाहन चोरों के अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस व एसओजी टीम ने गैंग को जेल भेजा है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अंतर्जनपदीय गैंग चार पहिया वाहनों को चुराकर उनमें फर्जी नंबर प्लेट व फर्जी कागजात बनाकर ग्राहकों को बेच देते थे।
इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने गैंग के पास से 130 चोरी की कारें व अन्य उपकरणों समेत से अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इनके पास से शेर नंबर प्लेट 1373 शिप लगे हुए स्मार्ट कार्ड सहित अन्य उपकरण बरामद हुए हैं यह लोग नंबर प्लेट बदलकर फर्जी कागजात तैयार कर ग्राहकों को भेजते थे नीलामी व टोटल लॉस वाहन के चोरी के वाहन जो नीलामी के टोटल लांच में नहीं मिल पाते थे वहीं वाहनों को यह लोग टारगेट करते थे पकड़े गए आरोपियों ने घटना को स्वीकार कर लिया है सभी अभियुक्त अन्य जनपदों के रहने वाले हैं।
शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार किया पूछताछ के दौरान शहर क्षेत्र के गोरा बाजार स्थित आईटीआई मैदान के पीछे से उपस्थित चोरों के वाहनों को बरामद किया वहीं छह अभियुक्त के नाम और प्रकाश में आए जो सभी फरार हैं अभियुक्तों के लिए पुलिस टीमें लगाकर दबिश दे रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है यह खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कार्यवाही समाप्त की।