रायबरेली: सालों से जर्जर पड़ा फुल नहीं हो रही मरम्मत
रिपोर्ट – अनुज मिश्रा
रायबरेली: सालों से जर्जर पड़ा फुल नहीं हो रही मरम्मत मऊ से निकलकर पूरे कल्लू मिस्र को जाने वाली पक्की सड़क के बीच में सालों से टूटा हुआ पुल ग्रामीण लोगो व आने जाने वाले लोगों को करना पड़ रहा है। परेशानी का सामना करना पड़ता है आपको बता दे कि इसके पहले एक ब्लोरो से हुआ बहुत ही दर्दनाक हादसा ग्रामीण लोगों ने घायल लोगों और ड्राइवर की बचाई जान देखना है इस विषय पर क्या कार्यवाही हो पाती है या नहीं।
