रायबरेली : दो मासूम बच्चियों पर फेंका खौलता हुआ पानी दोनों झुलसी
रायबरेली : ताजा मामला डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोठ ई गांव का है मामला देवरानी और जेठानी के बीच आपसी झगड़े का है देवरानी और जेठानी के बीच में कहासुनी होने लगी बात गाली गलौज में पहुंच गई तभी आरोपी जेठानी ने अपनी पुत्री के साथ देवरानी से गाली गलौज वह मारपीट करना शुरू कर दिया तथा खोलता हुआ पानी मासूम बच्चियों पर फेंक दिया पानी बच्चियों के सर के ऊपरी हिस्से में पड़ा जिससे दोनों बच्चियां बुरी तरह झुलस गई है रागिनी 3 वर्षीय वह आरोही 4 वर्षीय बताई जा रही हैं दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद राहत मिलने की भी बात सामने आई है।
अन्य पढ़े : लखीमपुर के BJP विधायक योगेश वर्मा की गाड़ी ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत
जब डीह थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया की जेठानी के विरुद्ध 324 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है जल्द ही आरोपी जेठानी और उसकी पुत्री को गिरफ्तार किया जाएगा इस पूरी घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में भी काफी आक्रोश है उनका कहना है की झगड़ा देवरानी और जेठानी के मध्य था लेकिन इसमें दो मासूम बच्चियों के ऊपर जो खोलते हुए पानी से हमला किया गया है वह पूरी तरीके से बच्चियों को जान लेने की कोशिश की गई है यह बहुत बड़ा अपराध है और इसमें आरोपी जेठानी और उसकी बेटी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
कुछ क्षेत्रीय लोग पुलिस की कार्यशैली से भी नाराज दिख रहे हैं उनका कहना है की पुलिस अभी तक सक्षम कार्यवाही नहीं कर पाई है अगर आरोपी को कठोर सजा नहीं मिलती है तो इस तरह की घटनाएं आगे और ज्यादा की जाती रहेंगी फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है और बच्चियों को हर हाल में न्याय दिलाने के लिए भी प्रयासरत है डीए थाना अध्यक्ष रविन्द्र सोनकर का कहना है की हर हाल में बच्चियों को न्याय मिलेगा और आरोपी को सजा भी जरूर दी जाएगी।
अन्य पढ़े : रायबरेली : शिक्षक से दरोगा बने भ्रष्टाचारी को एसपी ने हटाया