Priyanka Gandhi, a senior leader of the Congress Party and who won the by-election on Wayanad Lok Sabha seat by a huge margin, was congratulated by Sushil Pasi, National Secretary of All India National Congress and in-charge of Bihar, by presenting her a bouquet at her Delhi residence.

कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारी मतों से विजयी हुई प्रियंका गांधी कों अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार प्रभारी सुशील पासी नें उनके दिल्ली आवास पहुंच बुके भेंट कर बधाई दीं।

महराजगंज रायबरेली। कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारी मतों से विजयी हुई प्रियंका गांधी कों अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार प्रभारी सुशील पासी नें उनके दिल्ली आवास पहुंच बुके भेंट कर बधाई दीं। बधाई के दौरान प्रियंका गांधी नें सुशील पासी का कुशलक्षेप पूछ राजनैतिक एवं सांगठनिक विषयों पर गहन चर्चा की। मालूम हो की प्रियंका गांधी के करीबी एवं राष्ट्रीय सचिव सुशील पासी द्वारा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर वायनाड में हुए उपचुनाव में भी पहुंच प्रचार प्रसार में योगदान दिया । श्री पासी नें बताया की प्रियंका गांधी की प्रेरणा नें ही उन्हें कांग्रेस पार्टी के साथ कार्य करनें कों प्रेरित किया। लोकसभा में प्रियंका गांधी के पहुंचने से पूरे देश के गरीब, किसान व नौजवानो में हर्ष हैं निश्चित ही राहुल गांधी की तरह ही मजलूमों की आवाज प्रियंका गांधी बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *