Told about OTP and sixty thousand rupees were spent, complaint of cyber fraud was made with the junior engineer of BSNL.

बताया OTP और निकल गए साठ हजार BSNL के अवर अभियंता के साथ हो गया साइबर फ्राड की गई शिकायत

बाराबंकी : हैदरगढ़ के दूरभाष केंद्र में तैनात अवर अभियंता के खाते से साइबर फ्रॉड कर निकल गए 60 हजार रुपए, की गई शिकायत
बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ के दूरभाष केंद्र में तैनात अवर अभियंता मोहम्मद नाजिम खान ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्हें अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके ओटीपी मांगी गई। जिसकी जानकारी उन्होंने उक्त अज्ञात कॉलर को दिया गया। अक्सर हमारे फोन पर कई कामों की ओटीपी आती थी हमने ओटीपी बता दिया कुछ दिन पूर्व बैंक से केवाईसी का मैसेज भी आया था हमको लगा उसी के लिए कोई ओटीपी आई है जिसको हमने अज्ञात व्यक्ति को बता दिया जिसके बाद उनके खाते से कई बार में कुल 60 हजार रुपए निकाल लिए गए। उन्होंने बताया कि जब वह पंजाब नेशनल बैंक में अपने वेतन के पैसे निकालने के लिए गए हुए थे। तब उन्हें पूरे मामले की जानकारी हुई। पैसे निकालने जाने की सूचना पर मोहम्मद नाजिम ने खुद को ठगा महसूस किया और उन्होंने कहा जब इसकी जानकारी जब बैंक से की तो बताया गया कि आपके खाते में आपका पैसा निकाल लिया गया है और तो और खाते से पैसे निकालें जाने का मैसेज भी फोन पर नही आया उन्होंने बताया कि इस संबंध में साइबर क्राइम विभाग में ऑनलाइन शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *