बैंती में होलिकोत्सव को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

  • होली मिलन का पर्व है,आपस में हिल मिलकर त्यौहार मनायें : एसओ

रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के पंचायत भवन बैंती में होली और धुलेण्डी के दूसरे दिन आयोजित होने वाले ऐतिहासिक होलिकोत्सव को लेकर थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि हर साल की तरह आपस में हिल मिलकर त्यौहार मनाए।उन्होंने कहा कि रंग पर्व होली मिलन का पर्व है जिस प्रकार से आपस में सभी रंग घुल मिल जाते हैं उसी प्रकार हम सब हिल मिल कर रहे। उन्होंने कहा कि त्यौहार की खुशियां बांटने से बढ़ती है, जितना सभी लोग आपस में हिल मिलकर त्यौहार मनाएंगे,त्यौहार का उतना ही ज्यादा आनंद मिलेगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि होली के त्यौहार में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की बिल्कुल पैनी नजर रहेगी। इसलिए होली के त्यौहार में शराब एवं मादक पदार्थों का सेवन बिल्कुल ना करें। यदि कोई रंग लगाने का विरोध करता है तो उसे रंग बिल्कुल ना लगाएं। शराब पीकर ना ही हुड़दंग मचाए, और ना ही किसी से गाली गलौज करें। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कपड़ा फाड होली ना खेले एक दूसरे को आमिर, गुलाल लगाकर याद कर तरीके से होली का त्यौहार मनाएं। थानाध्यक्ष ने कहा कि ग्राम पंचायत बैंती में होली और होली के दूसरे दिन आयोजित होने वाले होलिकोत्सव के दिन जिस समय भगवान की पालकी और शोभायात्रा बैंती बाजार से होकर नेमलापुर मोड़ की ओर जाती है उस समय 2 घण्टे के लिए सभी मीट की दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ ही होली और होली के दूसरे दिन इस बात का ध्यान रखें कि मीट की दुकानों के सामने भीड़ न इकट्टठी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *