परशदेपुर चौकी इंचार्ज ने दिखाई दरियादिली जेठ के द्वितीय मंगलवार को राहगीरों को पिलाया शरबत
रिपोर्ट – निशांत सिंह
परशदेपुर रायबरेली:-पुलिस विभाग के ऊपर तो वैसे लगातार प्रश्न चिन्ह लगते रहते हैं लेकिन यदि बात की जाए उत्कृष्ट कार्यों की तो उसमें भी उत्तर प्रदेश पुलिस पीछे नहीं है आपको बता दें आज परशदेपुर चौकी इंचार्ज निखलेश कुमार ने दरियादिली दिखाते हुए जेष्ठ के द्वितीय मंगलवार को सरबत पिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया इस दौरान सर्वप्रथम निखलेश कुमार ने कार्यक्रम का प्रारंभ बजरंगबली की पूजा करने के पश्चात प्रारंभ किया।
निखलेश कुमार ने बजरंगबली के पूजन के पश्चात आने -जाने वाले आगंतुकों व चिलचिलाती धूप में प्यासे राहगीरों को रोक कर ठंडा शरबत पिलाने का कार्य प्रारंभ किया जहां एक और चिलचिलाती धूप वही इस धूप में ठंडा शरबत मिल जाए तो राहगीरों के लिए इससे बढ़कर कुछ नहीं है। निखलेश कुमार व उनके सहयोगी पुलिस वालों के इस कार्य से क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है।
सभी लोग चौकी इंचार्ज परशदेपुर निखलेश कुमार के इस सराहनीय कार्य को अन्य लोगों को उदाहरण दे रहे हैं निखलेश कुमार वैसे भी लगातार समाज सेवा की भावना रखने वाले सब इंस्पेक्टरों में से हैं निखलेश कुमार का कहना है कि ,मानवता से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। हम लोगों को इंसानियत कभी नहीं भूलना चाहिए सभी को सामाजिक व नैतिक कार्य सदैव करते रहना चाहिए ।
इस दौरान सब इंस्पेक्टर निखलेस कुमार के साथ रघुनाथ सिह आरक्षी जितेन्द्र सिंह , सुखराम यादव , करण चौरसिया , प्रेमवीर आदि , चौकी स्टॉप और कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे।