सहायक अध्यापिका को विद्यालय से हटवाने के लिए अभिभावकों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Raebareli : प्रा•वि• इब्राहिमपुर विकास क्षेत्र राही में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय में बड़ी संख्या में पहुँचकर विधालय की सहायक अध्यापिका मनीषा बंसल को विद्यालय से हटवाने के लिए जिलाधिकारी महोदया को ज्ञापन सौंपा ।अभिभावकों ने सहायक अध्यापिका मनीषा बंसल पर विद्यालय में शिक्षण कार्य न करने का आरोप लगाया । उन्होंने बताया कि मनीषा बंसल सारा दिन विद्यालय में बैठकर सिर्फ मोबाइल चलाती है और उस पर फ़िल्म , गाने सुनती रहती है इस चीज का उनके बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है ।
अभिभावकों ने ये भी कहा कि जब से मनीषा बंसल विद्यालय में आई है तब से इनका कार्य व्यवहार भी किसी के प्रति ठीक नही रहा है इनका प्रायः स्टाफ से , रसोइयों से , अभिभावकों से झगड़ा होता ही रहता है ।अभिभावकों ने ये भी बताया कि अध्यापिका के पति गांव में बैठकर दिन भर राजनीति करते है और विद्यालय की छवि को धूमिल करने का कार्य करते है ।
अभिभावकों ने आगे बताया कि कई वर्षों से मनीषा बंसल लगातार इसी रवैये को अपनाए हुए है जिससे हमारे बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मनीषा बंसल को विद्यालय से नही हटाया गया तो हमारे बच्चे विद्यालय नही जाएंगे और हम लोग धरना प्रदर्शन हेतु बाध्य होंगे ।इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष महेश , अभिभावक गुड़िया , कविता , खुशबू , आशा , रश्मि , नीलम , रीता , निशा , ज्योति आदि उपस्थित रहे ।