एनसीसी कैडेट्स ने मोटे अनाज के उत्पादन को लेकर निकाली जागरूकता रैली

  • कारगिल के युद्ध में शाहिद वीर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि

अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। यूपी 66 बटालियन के निर्देश पर क्षेत्र के श्री बरखण्डी महाविद्यालय शिवगढ़ के एनसीसी कैडेट्स द्वारा मोटे अनाज पर जागरूकता रैली निकाली गई। महा विद्यालय परिसर से चीफ प्रॉक्टर डा.आर.डी. सिंह व लेफ्टिनेंट अखण्ड प्रताप सिंह ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जो शिवगढ़ कस्बा, राजा बाजार, माधव खेड़ा,शिवगंज होते हुए श्री बरखण्डीनाथ गांव पहुंची जहां से वापस होकर शिवगढ़ राजमहल परिसर में आकर समाप्त हुई। जहां महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.संचिता मिश्रा ने प्रगतिशील किसानों को मोटे की महत्ता बताते हुए मोटे अनाज का उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहाकि मोटे अनाज में कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है और यह मधुमेह की रोकथाम में मददगार होते है। मोटे अनाज में आयरन, जिंक और कैल्शियम जैसे खनिजों की भरपूर मात्रा रहती हैं।

यह वजन कम करने और उच्च रक्तचाप में मददगार होते हैं। मोटे अनाज प्राय: प्रोटीन युक्त होते है। लेफ्टिनेंट अखण्ड प्रताप सिंह ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारत माता के त्याग बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं एनसीसी कैडेट्स ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर शहीदों के त्याग बलिदान को याद करते हुए देश की रक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर डॉ. आशुतोष मिश्रा, डॉ.संतोष कुमार डॉ.अनुज कुमार, डॉ.अजीत बाजपेई, अमर बहादुर सिंह,पवन सिंह, एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *