मजदूर के बेटे ने जेआरएफ में हासिल की सफलता

  • मजदूर के बेटे ने हासिल की असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की पात्रता (नेट)

रायबरेली : बताते चलें कि विकास क्षेत्र राही के चकमनसहरी ग्राम पंचायत निवासी रामसुख के सुपुत्र अनुराग यादव ने यूजीसी ग्रांट कमीशन द्वारा आयोजित नेट जेआरएफ की परीक्षा में सफलता अर्जित कर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया इनकी सफलता से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अनुराग पढ़ने में बचपन से ही होनहार और परिश्रमी है।अनुराग के पिता मजदूरी करके अपने तीन लड़के व एक लड़की को शिक्षा दीक्षा दिलाई जिसमें एक बेटा भारतीय थल सेना में देश की सेवा में कर रहा है वही अनुराग यादव ने अपने पिता-माता की आशाओं को साकार करने में पूरी निष्ठा और लगन से काम कर रहे हैं,

अनुराग यादव वर्तमान में लखनऊ विश्वविद्यालय से एम.एण्ड.कर रहे हैं और बताते चलें कि अनुराग यादव का चयन अब तक दो बार हो चुका है। पहला चयन टीजीटी केन्द्रीय विद्यालय संगठन तथा दूसरा चयन पीजीटी हिन्दी संस्कृत विद्यालय में हुआ है किन्तु अनुराग यादव अपने किसी बड़े लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयास आगे बढ़ रहे हैं।इस सफलता के पीछे उन्होंने अपने माता-पिता, गुरुजन व अपना मार्गदर्शक  दया शंकर को बताया है। इनकी इस सफलता के लिए  धर्मेन्द्र वर्मा, प्रोफेसर अशोक कुमार,डा जे.पी.यादव,रवीन्द्र सिंह यादव, कमलेश,अजय, विजय, आदि बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *