खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र कुमार की अध्यक्षता में पेरेंट्स काउंसलिंग का किया गया आयोजन
मुन्ना सिंह/बाराबंकी : समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा दिव्यांग जनों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने हेतु तृतीय पेरेंट्स काउंसलिंग का आयोजन त्रिवेदीगंज के ब्लॉक संसाधन केंद्र दहिला में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम खंड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया । पेरेंट्स काउंसलिंग में उपस्थित अभिभावकों को प्रेरित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अपने बच्चों को हीन भावना से ना देखें उनको प्रोत्साहित करें ,तथा समाज में आगे बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भर बनाएं। कोई भी बच्चा हीन भावना से ग्रसित ना हो इसके लिए आपकी संपूर्ण जिम्मेदारी है। मॉडल प्रश्न के रूप में पधारे दिनेश कुमार ने अपने जीवन से जुड़े वाक्या बताते हुए कहा कि अगर मेरे मां-बाप भी मुझे विकलांग समझ लिए होते तो मैं आज शिक्षक के रूप में आपके सामने ना होता। इस मौके पर टीचर अनामिका जायसवाल, ओम प्रकाश ,अल्पना वर्मा आदि ने भी अभिभावकों इसके प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष , प्रधानाध्यापक राजेश कुमार वर्मा, हेमंत कुमार, अजय कुमार ,ललित वर्मा व बड़ी संख्या में अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।