सींचपाल व मेट की मिलीभगत से नहरों में हो रहा अवैद्य मिट्टी खनन
मुन्ना सिंह/बाराबंकी : फसलों की समुचित सिचाई हेतु वर्तमान में सिंचाई विभाग द्वारा सभी नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य बहुत जोरों पर चलाया जा रहा है।इसी की आड़ में क्षेत्रीय सींचपाल व मेट की मिलीभगत से खनन माफिया नहरों के अंदर की सिल्ट को अवैद्य तरीके से खनन कराकर बेंच रहे हैँ।जिसके सम्बन्ध में जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने मुख्यमंत्री के जनसूनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
चेयरमैन द्वारा की गई शिकायत में दर्शाया गया है कि विकासखंड देवा की कासिमगंज रजवाहा में विगत कई सप्ताह से क्षेत्रीय सींचपाल व मेट/बेलदार की मिलीभगत से रजवाहा की हेड से लेकर दो – तीन किलोमीटर तक जगह-जगह नहर के अंदर की पटरी व सिल्ट को खनन कराकर ट्रेक्टर ट्रॉली द्वारा अवैद्य तरीके से बेचा रहा है। जिससे जहां एक तरफ सिंचाई विभाग के राजस्व को क्षति पहुंचाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ नहर की पटरियां भी कमजोर की जा रही है। जिससे कभी भी भविष्य में नहर कटने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। उक्त प्रकरण की जांच कराकर संबंधित सींचपाल, मेट/ बेलदार सहित अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की कृपा की मांग की है।