Raebareli News: न्याय पंचायत राजामऊ की मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन

Raebareli News:  न्याय पंचायत राजामऊ की मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय शेखपुर समोधा में खण्ड शिक्षा अधिकारी बछरावां  वरुण कुमार मिश्र  के निर्देशन में किया गया। बैठक में अभिभावक, एसएमसी अध्यक्ष, न्याय पंचायत के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय से प्राप्त एजेंडा के अनुसार मीटिंग स्वागत गीत से प्रारंभ की गई।विद्यालय की प्यारी-प्यारी छात्राओं ने मां शारदे की प्रार्थना प्रस्तुत की एवं अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सेवानिवृति शिक्षक त्रिभुवन नाथ दीक्षित ने मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया।एजेंडे के अनुसार सुरेश कुमार ए आर पी ने बैठक के बारे में विस्तार से सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।

बालिका शिक्षा संवर्धन के विषय पर प्रमुख बिंदुओं की चर्चा करते मीना मंच के जिला प्रभारी श्याम सुंदर पांडेय ने बताया कि मिशन प्रेरणा में संचालित प्रमुख बिंदुओं में प्रेरणा लक्ष्य प्रेरणा सूची और प्रेरणा तालिका पर और हस्तपुस्तिकाओं आधारशिला ध्यानाकर्षण और शिक्षण संग्रह में मुख्य रूप से विद्यालय संचालन कक्षा संचालन और शिक्षण योजना बनाने की गतिविधि का विस्तार से वर्णन करते हुए, टीचिंग प्लान बनाने में आ रही समस्याओं पर विशेष प्रकाश डाला। पांडेय ने बालिका शिक्षा सृमद्धि योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बालिका शिक्षा के क्षेत्र में चलाये जा रहें सभी कार्यक्रमों की जानकारी अभिभावकों को दी।

शिक्षक संकुल  सुमन सिंह ने मिशन शक्ति फेज-4 में होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया एवं 22 सप्ताह कार्य क्रम को सुचारू रूप से सफल करने के बारे में विचार रखें। शिक्षक संकुल उमेश कुमार ने निपुण कार्य योजना के महत्व को बताते हुए बिंदुवार बनाने के सुझाव दिए। सर्वेश श्रीवास्तव  (प्रा०अ०)रानीखेड़ा द्वारा NAT की परीक्षा से संबंधित जानकारी दी गई।

शिक्षिक विभा सिंह  द्वारा अपने कई बहुउद्देशीय नवाचारों का प्रस्तुतिकरण किया गया।प्राची सिंह सहायक अध्यापिका द्वारा विज्ञान विषय में रुचि उत्पन्न करने के टिप्स एवं एक प्रयोग के माध्यम से वाष्पोत्सर्जन क्रिया को बच्चों एवं साथियों के बीच प्रस्तुत किया एवं सुझाव दिए गए कि हमें विज्ञान में छोटे छोटे प्रयोग बच्चों को कराके बहुउद्देशीय t.l.m. के रूप में प्रस्तुत किया जाना चाहिए शिक्षिका विभा यादव द्वारा शिक्षक छात्र आत्मीय संबंध से संबंधित कई गतिविधियां कराई गई।विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अपने द्वारा स्वनिर्मित टी०एल०एम०का प्रदर्शन भी किया गया।

उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सरंक्षक त्रिभुवन नाथ दीक्षित ने बैठक में विद्यालय में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों के बारे में खूब खूब प्रशंसा की एवं सभी को शुभकामनाएं देते हुए स्वर्णिम भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए संगीता गौतम सहायक शिक्षिका ने कहा कि बैठक माह में एक बार होती है इसमें सभी लोग एक दूसरे से अपने अनुभवों को साझा करते हुए अपने अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने का पूर्ण प्रयास करें। हमारे सहयोग के लिए हमारे ब्लॉक के मुखिया खंड शिक्षा अधिकारी, जिले की एस आर जी टीम एवम अन्य सभी सदैव तत्पर है।

बैठक में मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सभी शिक्षकों ने अपने विचार रखते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की।बैठक को संबोधित करते हुए प्राथमिक विद्यालय राजामऊ द्वितीय की प्रधानाध्यापिका उषा देवी ने अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने की योजना बताई और अपने विद्यालय को राजमाऊ न्याय पंचायत का पहला प्रेरक विद्यालय बनाने का संकल्प किया।बैठक को संबोधित करते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय रैन की प्रभारी प्रधानाध्यापिका शालिनी सिन्हा ने कहा कि मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें समस्त स्टाफ के सहयोग से कार्ययोजना बनाकर कार्य करना होगा।

प्रा०अ० लोकतंत्र शुक्ल एवं सभी स्टाफ ने बहुत ही आत्मीयता के साथ उपस्थित जनों का सम्मान किया। सभी शिक्षक संकुलों ने मिलजुल कर मीटिंग का कुशल संचालन किया।

कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ शिक्षा मित्र पुष्पा मिश्रा एवम शिवलाल को उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्यों हेतु विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर संचालिका आराधना मिश्रा एवं प्र०अ० लोकतंत्र शुक्ल द्वारा सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर सेवानिवृति शिक्षक बेचनराम मिश्रा,प्रशान्त मोहन,नीरज शुक्ल,उमेश कुमार,श्रद्धा,संगीता यादव,शमा सिंह,प्रतिभा मिश्रा,ऋचा सिंह स्मिता,वीरेंद्र कुमारी,पूर्ति द्विवेदी,रेनू सिंह,पूजा श्रीवास्तव,ललिता बाजपेई, सुरभि,सोनिका,गायत्री दीक्षित,अनिल यादव,अल्का अवस्थी,मंजू यादव,सतेंद्र कुमार,गिरीश मिश्रा,वंदना पटेल,अब्दुल रफीक,मनीष श्रीवास्तव,पुष्पा मिश्रा,प्राची सिंह, नरेंद्र कुशवाहा,आरती चतुर्वेदी,साधना सिंह,अमिता यादव,दिग्विजय सिंह,अंजुली देवी,अनीता वर्मा,स्वास्तिका शुक्ला,अनिता सिंह,प्रतिमा पांडेय सुमन आदि सभी विद्यालयों के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र एवम अनुदेशक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *