बालिकाओं को विधिक अधिकार विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न

रायबरेली 03 जनवरी 2023 : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व  अब्दुल शाहिद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के दिशा निर्देशन व अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली उमाशंकर कहार के मार्गदर्शन में पूर्वाहन 11 बजे राजकीय बालिका इण्टर कालेज, रायबरेली में बालिकाओं के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए शिविर आयोजित किया गया। कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग व दो गज की दूरी का अनुपालन करने हेतु जागरूक किया गया। पराविधिक स्वयं सेवक द्वारा बताया गया कि बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए जिसके लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। समाज में बेटियां आज भी अशिक्षा के कारण बहुत पिछड़ी है इसलिए बेटियों को पढ़ाने की अत्यधिक जरुरत है। बताया गया कि यदि किसी महिला या बेटी से कोई दुव्यर्वहार करने की कोशिश करता है तो वह 1090 हेल्प लाइन का प्रयोग करें जिस पर उनकी शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जाती है।

इस अवसर पर उ0प्र0 सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। शिविर में प्रवक्ता सविता वर्मा, रचना सिंह, सीमा, दीपमाला दीक्षित, पराविधिक स्वयं सेवक आशीष भटनागर, मनोज कुमार प्रजापति, व रत्ना बाजपेयी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *