श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन,नारद भक्ति संवाद में ज्ञान भक्ति पर चर्चा
रायबरेली न्यूज़ : फ़िरोज़ गांधी नगर , रायबरेली( BSNL ऑफिस के निकट) शशि तिवारी ( धर्मपत्नी स्वर्गीय जगदीश शंकर तिवारी ) की प्रेरणा से तिवारी परिवार द्वारा दिनांक १५ नवंबर से २१ नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है ।
प्रथम दिवस की कथा में भागवत प्रवक्ता आचार्य विद्यानंद महाराज ने भगवान व्यास जी द्वारा दिया गया श्रीमद् भागवत महापुराण के नारद भक्ति संवाद में ज्ञान भक्ति पर चर्चा किया जिसमे कहा कि आज के समय ज्ञान वैराग्य मानव जीवन में सो गया है।
श्री कृष्ण भगवान के जीवन चरित्र का वर्णन करके व्यास जी ने बताया कि भागवत पुराण का श्रवण पाठन करने से ज्ञान वैराग्य भक्ति मानव जीवन में चेतना अवस्था में आती है।आज के समय में माता पिता की सेवा करने की प्रेरणा गोकर्ण और धुंधकारी के जीवन चरित्र से मिलती है।
