- देवेश नेत्र केन्द्र द्वारा किया जायेगा नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
अंगद राही शिवगढ़ रायबरेली । एबी मेमोरियल सेवा संस्थान द्वारा शिवगढ़ रोड भवानीगढ़ चौराहा एवं औसानेश्वर महादेव रोड़, हैदरगढ़ में संचालित देवेश नेत्र केंद्र द्वारा आज भवानीगढ़ चौराहे पर नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के आयोजक एवं देवेश नेत्र केन्द्र के नेत्र विशेषज्ञ डा.महेश्वर सिंह ने बताया कि नेत्र शिविर का आयोजन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से पूर्वाहन 2 तक किया जाएगा।
शिविर में आने वाले नेत्र रोगियों की आंखों की जांच कम्प्यूटर द्वारा नि:शुल्क की जाएगी। शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित आयुष्मान कार्ड धारक नेत्र रोगियों की आंखों में दूरबीन द्वारा नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। इसके साथ ही जरूरतमंद नेत्र रोगियो के सस्ती दरों पर नजर के चश्मे टेस्ट किए जाएंगे। डॉ.महेश्वर सिंह ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीब,बेसहारा, वृद्धों दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों की आंखों की रोशनी को संरक्षण प्रदान करना है।