गायत्री शक्तिपीठ रायबरेली पर बाल दिवस के कार्यक्रम की मची धूम
- सभी प्रतिभागी बच्चों को मेडल व नगद पुरुस्कार से किया गया सम्मानित
- उम्र में सबसे छोटी बच्ची प्रगति शुक्ल ने किया मनमोहक नृत्य, की गई सराहना
- शानदार कार्यक्रम के लिए की गई व्यवस्था समिति की भूरि भूरि प्रशंसा
रायबरेली : गायत्री शक्तिपीठ रायबरेली व्यवस्था समिति द्वारा बाल दिवस का कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया। व्यवस्थापक मनोराम शुक्ला व पूनम शर्मा के निर्देशन में बच्चो के अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों की भागीदारी रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ कलश पूजन और परम पूज्य गुरुदेव और वंदनीया माता जी के पूजन से हुआ।तत्पश्चात अनमोल द्वारा गणेश वंदना और दिव्यांशी द्वारा नृत्य प्रस्तुत किए गया। प्रियांशी ने “पार्वती बोली शंकर से” व सच्चिदा ने “मेरे घर राम आए” दिव्यांशी ने “श्री कृष्ण गोविंद” अवनी तिवारी ने “कान्हा सो जा” गीत पर बड़ा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
सुनिधि मिश्रा ने “मेरी चौखट पर आज”, शांतनु मिश्र ने “मेरी झोपडी के भाग” और ओजस्वी सिंह ने “मेरे छोटे से भगवान” भजन प्रस्तुत किए। काशवी शर्मा ने दिवाली गीत प्रस्तुत किया। यशी मिश्रा ने धर्म और विज्ञान पर सुंदर स्पीच दी और नृत्य भी प्रस्तुत किया। आर्या और दिव्यांसी ने “विजई भव” गीत पर युगल नृत्य प्रस्तुत किया।
उम्र में सबसे छोटी प्रतिभागी प्रगति शुक्ला ने “राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा” पर बड़ा ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। जिसको सभी ने करतल ध्वनि से सराहा।
सभी प्रतिभागी बच्चों को मेडल द्वारा सम्मानित किया गया तथा सह व्यवस्थापक बलवंत त्रिवेदी , ट्रस्टी मीना सिंह व राजीव जोशी द्वारा नगद पुरुस्कार भी दिया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। ट्रस्टी मीना सिंह जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और इस शानदार कार्यक्रम के लिए व्यवस्था समिति की भूरि भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर पूनम शर्मा और बाल संस्कार शाला चलाने वाले तेज तर्रार युवा साथी अविरल मिश्र को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आदरणीय प्रमोद सिंह द्वारा किया गया।
अन्त में व्यवस्थापक मनोराम शुक्ल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विनोद बाजपेई, राम सिंह जी, राम शंकर वर्मा, मृत्युंजय बाजपेई सहित तमाम गायत्री परिजन उपस्थित रहे।