Saturday, December 2, 2023
Homeउत्तर प्रदेशक्षेत्र में अज्ञात चोरों का बोलबाला,थाने से चंद कदम की दूरी पर...

क्षेत्र में अज्ञात चोरों का बोलबाला,थाने से चंद कदम की दूरी पर पार की मारुति गाड़ी

मुन्ना सिंह /बाराबंकी : बृहस्पतिवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने कोठी पुलिस को चुनौती देते हुए थाना से चंद कदम की दूरी से फोर व्हीलर वाहन ले जाने में सफल रहे वही भोर होते ही घर के सामने वाहन न मिलने से पीड़ित ने थाना कोठी में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.
बृहस्पतिवार को ठंड की दस्तक होने से अज्ञात चोरों ने कोठी पुलिस को बड़ी चुनौती दे डाली थाने से चंद कदम की दूरी का एक ऐसा प्रकरण प्रकाश में आया है जिसको सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं कोठी थाना क्षेत्र के कस्बा कोठी बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग स्थित जयप्रकाश वर्मा पुत्र देवकीनंदन वर्मा ने कोठी थाने में शिकायती पत्र देकर बताया है बुधवार की देर शाम वह अपना फोर व्हीलर वाहन मारुति 8 00 यूं पी 32 ए क्यू 9810 घर के सामने टीन सेट के नीचे खड़ी कर रोज की तरह घर के अंदर कमरे में सो गये थे जब सुबह टहलने के लिए घर की कुंडी खोलकर बाहर निकाले तो फोर व्हीलर मारुति 800 ना दिखाई देने से पीड़ित के पांव ताले से जमीन खिसक गई यह सुनते ही पड़ोसी एकाएक कर एकत्रित हो गए और मोर्चा सा आ गया वहीं पर भयभीत होकर कोठी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments