एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मुन्ना सिंह/बाराबंकी : अलवर्ल्ड डेविट कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुएब मुस्तफ़ा के निर्देशन मे बुधवार को पूर्व माध्यनिक विद्यालय चंदनपुर में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे स्कूल मे पढ़ने वाली किशोरियो को उनके स्वास्थ्य एव पोषण के प्रति जागरूक किया गया।
स्त्री रोग विषयज्ञ डा0 पंकजा सिंह ने किशोरियो से रूबरू होते हुए कहा कि इस किशोरावस्था में शरीर में कई प्रकार के बदलाव आते हैं। इस बदलाव में स्वस्थ्य रहने के लिए भोजन, बीमारी का उपचार सहित कई बातें का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। डा0 पंकजा सिंह ने कहा कि इस दौरान शारीरिक एवं मानसिक रूप में बदलाव आते हैं। भावनात्मक चिड़चिड़ापन, चंचलता आदि अनेक बदलाव आते है।
इस मौक़े पर डा0 पंकजा सिंह के साथ आयी अनुराग् नयन श्रीवास्तव, उत्तम वर्मा, प्रधानाधियापिका सुमन देवी, सुभद्रा देवी, आभाराय आदि लोग मौजूद रहे।