कृषक उत्पादक संगठनों के विकास पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
- सक्षम समागम हाल में हुआ कार्यशाला का आयोजन
शिवगढ़,रायबरेली। कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब सक्षम शिवगढ़ के सक्षम समागम हाल में लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन, एवोक इंडिया फाउंडेशन व कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब (सक्षम शिवगढ़) के संयुक्त तत्वाधान में कृषक उत्पादक संगठनों के विकास पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरुप कृषि कार्य, कृषि उत्पादन एवं प्रसंस्करण, कृषि विपणन को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सक्षम समागम हाल में कृषि उत्पादन संगठनों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
जिसमें समूचे रायबरेली जनपद से आए कृषि उत्पादक संगठनों के 50 अधिक सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ए.के.माथुर ने कहाकि सरकार की मंशा है कि जो लघु एवं मध्यम किसान हैं उन्हें कृषि उत्पादन संगठन के रूप में संगठित करके कृषि व्यवसाय की ओर अग्रसर किया जाए।
कृषि को औद्योगिक रूप देने का उद्देश्य है जिससे किसानों को अधिक मुनाफा मिल सके, उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। साथ ही एफपीओ के नियम है,कैसे संचालन किया जाए और उन्हें कंपनी एक्ट के तहत कैसे जोड़ा जाए, कैसे कृषि उत्पादन का विपणन होगा, कैसे उसको अनुदान मिलेगा, और किन-किन वस्तुओं में कम्पनी बना सकते हैं आदि पहलुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की।
वहीं एवोक इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संस्थापक प्रवीण कुमार द्विवेदी ने एफपीओ के सदस्य और पदाधिकारियों को वित्त एवं पोषण की विस्तृत जानकारी दी। इसी कड़ी में जिला कृषि अधिकारी रवि चंद्र प्रकाश ने सक्षम समागम हाल में उपस्थित सभी एवोक इंडिया फाउंडेशन, लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन एवं सीईएल का आभार प्रकट करते हुए एफपीओ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को कृषि तकनीकी एवं एफपीओ के कुशल संचालन की जानकारी दी।
इस मौके पर बेसिक इंटरनेशनल एजेंसी के स्टेट हेड केशवानंद त्रिपाठी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि किसानों की आय लगातार बढ़ती रहे,आय दोगुनी हो।
जिसके लिए सरकार संघे शक्ति कलियुगे की अवधारणा पर कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत आज कृषि उत्पादक संगठनों के विकास पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर अशोक सिंह,सीईएल टीम से विवेक सिंह, रणजीत कुमार, अनूप शुक्ला ,कृष्णा सिंह, अशोक पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी