शिवगढ़ ब्लाक प्रांगण में एक दिवसीय दिव्यांग चिन्हाकन शिविर सम्पन्न

  • कि गई 48 दिव्यांगों की केवाईसी

शिवगढ़,रायबरेली। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा शिवगढ़ ब्लॉक प्रांगण में एक दिवसीय चिन्हांकन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आये 48 दिव्यांगों की जहां केवाईसी की गई। तो वहीं दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने आए करीब एक दर्जन दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाणपत्र बनने की प्रक्रिया के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।

गौरतलब हो कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण, शल्य चिकित्सा, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार, दुकान निर्माण-संचालन, दिव्यांग पेंशन, यूडीआईडी कार्ड आदि योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु शिवगढ़ ब्लॉक प्रांगण में बुधवार को एक दिवसीय चिन्हांकन शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिविर के चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रेमशरन, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी जयराम यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग रायबरेली से आए छोटेलाल यादव, सीएमओ ऑफिस से आए लिपिक अनुकान्त मौजूद रहे। शिविर में आए 48 दिव्यांगजनों की केवाईसी की गई। इसके साथ ही शिविर में करीब एक दर्जन ऐसे दिव्यांग आए थे जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बना है।

जिन्हें जानकारी देते हुए बताया गया कि दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किसी भी सहजजन सेवा केंद्र अथवा साइबर कैफे से अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा लें। उसके पश्चात प्रत्येक सोमवार को सीएमओ ऑफिस में लगने वाले शिविर में अपना पंजीयन प्रमाण पत्र ले जाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवा लें।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जयराम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांगों को मिलने वाली योजनाओं का लाभ लेने के लिए दिव्यांगों के पास दिव्यांग प्रमाण पत्र होना बहुत जरूरी है इस लिए अभी तक जिन दिव्यांगजनों ने अपना दिव्यांश प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है, अवश्य बनवा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *