पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर रोटरी क्लब द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण

  • पर्यावरण संतुलन हेतु रोटरी क्लब की पहल अनुसरणीय – राघवेन्द्र सिंह

Raebareli News: रायबरेली नगर के प्रभुटाउन पार्क में पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर रोटरी क्लब, रायबरेली द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने रोटरी क्लब द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान की सराहना करते हुए सभी संस्थाओं से इसका अनुसरण करने का आह्वान भी किया।

रोटरी क्लब, रायबरेली के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करने के उपरांत कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, उन्होंने प्रथ्वी को रहने लायक बनाए रखने को सभी की सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि पृथ्वी पर औषधीय, छायादार और ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों का होना नितांत आवश्यक है, जिसके लिए रोटरी क्लब कृत संकल्पित है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए राकेश कक्कड़ ने बताया कि रोटरी क्लब, रायबरेली ने इस वर्ष जनपद के विभिन्न क्षेत्रों मे हजारों की संख्या में छायादार वृक्षों के पौधे लगाने का संकल्प लिया है, जो सराहनीय है। वन विभाग के सहयोग से सभी पौधों को ट्री गार्ड भी उपलब्ध कराए गए।

वृक्षारोपण मे मुख्य रूप से गोल्ड मोहर, नीम, पाकर, आंवला, वॉटर पाम आदि के 51 छायादार वृक्षों के पौधें लगाए। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अतुल भार्गव, ऋषि अग्रवाल, राजेश शर्मा, सचिन मेहरोत्रा, राजीव भार्गव, विकास दीक्षित, विजय सिंह, सचिव संजय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अमित लुनिया, विवेक सिंह, अमित अग्रवाल, करुण कंसल, राकेश पांडेय, सुरेश चौधरी, राजेश वर्मा सहित सभी पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह को रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष आर. के. सोनी तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ईश्वर चंद्र दिक्षित को पूर्व अध्यक्ष एस. एल. चंदवानी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी गोविन्द खन्ना ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *