नूपुर शर्मा की गलती की सजा दिल्ली बीजेपी के इस नेता ने भुगती, मुस्लिम देशों में भी मचा बवाल

हाल ही में भाजपा  नेता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट शो में कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था. कानपुर में हुई हिंसा भी इसी विवाद से जोड़ कर देखी जा रही है, माना जा रहा है कि इसी बयान से हिंसा भड़की और विकराल रुप लिया. इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद भाजपा  ने नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. वही इस विवाद को लेकर खाड़ी देशों में भी भारत के प्रति विरोध शुरू हो गया है और इसी को लेकर भारतीय राजदूतों को तलब भी किया गया है.

 

बता दें कि इस विवाद पर कतर और कुवैत के बाद अब ईरान भी शामिल हो गया है और पैगंबर मोहम्मद के बारे में भाजपा  के नेताओं की टिप्पणियों के संबंध में भारतीय राजदूत को तलब किया है. कतर ने भारतीय राजदूत दीपक मित्तल को तलब कर इस मामले में अपना विरोध दर्ज कराया तो वहीं दूसरी तरफ कुवैत के विदेश मंत्रालय ने भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज को तलब किया और एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री द्वारा एक आधिकारिक विरोध नोट सौंपा.बता दें कि ईरान में भारतीय राजदूत धामू गद्दाम को तलब कर इस मामले को लेकर अपनी अप्पति जाहिर की.

 

भाजपा ने पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए कथित विवादित बयानों के लिए रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया. पार्टी ने दिल्ली बीजेपी के नेता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ भी कठोर कदम है. उन्हें दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख के पद से और पार्टी दोनों से निष्कासित कर दिया गया है.

 

पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवाद बढ़ने के बाद नूपुर शर्मा ने अपनी सफाई दी, जिसमें उन्होंने कहा कि वो महादेव के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर पाई और इसी रोष में आकर उन्होंने कुछ चीजें कह दी. अपनी सफाई देने के साथ ही उन्होंने माफ़ी भी मांगी, उन्होंने कहा कि अगर मेरे शब्दों से किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *