बाराबंकी : हैदरगढ़ चौकी इंचार्ज संतोष राय पर हमला किया

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह

बाराबंकी : हैदरगढ़ चौकी इंचार्ज संतोष राय पर हमला किया गया। हमलावरों ने उनकी वर्दी पर लगे बिल्ले को भी नोचने का प्रयास किया। इस मामले में रिटायर्ड दरोगा उसके बेटे सहित परिवार के अन्य चार लोगों पर हमले का आरोप है। बताया जाता है कि रिटायर्ड दरोगा के परिवार के लोगों ने जब चौकी इंचार्ज का कारण पकड़कर उनके बिल्ले को नोचने का प्रयास किया तो आसपास के स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें अलग किया।

स्थानीय लोगो ने हमलावरों पर भी हमले का प्रयास किया लेकिन चौकी इंचार्ज के मना करने पर वह मान गए। चौकी इंचार्ज संतोष राय ने कहा कि इनके खिलाफ पुलिस करवाई करेगी। चौकी इंचार्ज ने सिपाहियों को बुलाकर हमलावरों को कोतवाली ले जाकर हवालात में डाल देने का आदेश दिया जिसपर सिपाहियों ने उसे पकड़ने लगे तो उनसे भी रिटायर्ड दारोगा बेटा व अन्य परिवार जन अभद्रता करने लगे, व जमकर हंगामा काटा।

चौकी इंचार्ज संतोष राय ने बताया कि रविवार दोपहर को एक ट्रक चालक को मेरी चौकी के सामने मुख्य चौराहे पर पंकज शुक्ला, प्रशांत शुक्ला, करुणा शंकर तिवारी, व रिटायर्ड दरोगा कृष्ण कुमार तिवारी मार रहे थे। जिसे मैं चौकी पर बैठकर देख रहा था। मैं अकेला मौके पर जाकर मारने का कारण उन लोगों से पूछा तो मुझसे यह लोग अभद्रता करने लगे। और अपने को पुलिस वाला बताकर मेरी कालर को पकड़कर मेरे बिल्लों को नोचने का प्रयास करने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार दोपहर ट्रक चालक चौराहे से बाराबंकी की ओर जाने के लिए मुड़ रहा था तभी उसके आगे रिटायर्ड दरोगा की डिजायर कार पुलिस लिखवाए हुई सामने से प्रतापगढ़ जिले में एक शादी में जाने के लिए जोर से बोल कर अचानक कार मोड़ दिया जिसको लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई उसके बाद डिजायर गाड़ी में सवार चार पांच लोगों ने नीचे उतर कर ट्रक चालक को सड़क पर गिरा कर जमकर पिटाई करने लगे।जिसे देखकर चौकी इंचार्ज भी अकेले आ गए तो उनकी कॉलर पकड़कर उन पर हमला बोल दिए और बिल्ला नोचने का प्रयास करने लगे।

इस संबंध में जब हैदरगढ़ उपजिलाधिकारी सुरेंद्र विश्वकर्मा का कहना है कि आरोपित को पुलिस हमारे न्यायालय में रविवार दोपहर बाद लाई थी और उनके बिल बांड व जमानत सिक्योरिटी लगी होने के चलते उनकी मैंने जमानत दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *