जनता का जो होगा फैन नहीं ,अब वाह होगा परशदेपुर चेयरमैन नही

  • वादा खिलाफ हिटलरषाही अब जनता को नहीं चाहिए, सच्चा झूठा कौन है जनता इस पर मौन‌ हैं।

रिपोर्ट :-निशांत सिंह 

परशदेपुर रायबरेली:-रायबरेली जनपद नगर पंचायत परशदेपुर में मलाईदार बड़की कुर्सी पर कब्जा जमाने के लिए तिकड़म बाजो ने तिकड़मबाजी का खेल शुरू कर दिया है फिलहाल अभी सब कुछ गुपचुप तरीके चल रहा है केवल वोट के ठेकेदारों और कट्टर सपोर्टरों के बीच ही चुनावी राय मषवरो का दौर चल रहा है उन ताकतों से यह बात अभी छिपायी जा रही है जिसके हाथों में सत्ता की बागडोर दिलाने की ताकत है वाह है नगर के जागरूक मतदाता लेकिन पब्लिक है .

सब जानती है कौन बढ़िया कौन है घटिया या पब्लिक सब को पहचानती है हकीकत तो यह है कि जो जनता के दिलों दिमाग में उतरकर अपने बैठने की जगह बनाने में कामयाब हो जाएगा वहीं चेयरमैन बनने का हकदार बनजाएगा लेकिन यह काम भी इतना आसान नहीं है जनता की कसौटी पर खरा उतरना इतना आसान काम नहीं है क्योंकि तमाम सालों से लोग जनता को विश्वास देकर विश्वासघात करने का काम किया है जिसे जनता बखूबी समझ रही है परशदेपुर की जनता इस बार सोच समझकर कर ही अपना अध्यक्ष चुनेगी ।

विश्वास पर विश्वासघात की बानगी

परशदेपुर !……. अरे भाई या तो अपना टाउन है विश्वास में कितनी बार पिया जहर है‌। मुखोटे बदलते रहे लोग आते रहे ! भरोसा विश्वास का दिलाते रहे हम विकास की गंगा बहा देंगे आपके टाउन को चंगा बना देंगे ।

लेकिन विश्वास देकर विश्वासघात कर गये जो वादा किया उसको भूलते चले गये ! यह तो परशदेपुर टाउन की बदनसीबी है पीछा छोड़ती ही नहीं समझ में आया अब की कुर्सी पाने के लिए जनता के साथ धोखे की कहानी आज भी देखता हूँ कि परशदेपुर टाउन एरिया में “ना शुद्ध नालिया है ना ही शुद्ध पीने का पानी जो भी पानी पीने के टैंक बने हुए भी है वह भी बदहाली के आंसू बहा रहे हैं नहीं आवास की व्यवस्था ना ही शुद्ध गौशाला ना ही साफ-सफाई की व्यवस्था आज भी कई स्थान ऐसे हैं जहां आज तक झाड़ू नहीं लगते हैं ऐसे होगा नगर का विकास क्या……? !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *