स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री ‘दिनेश प्रताप सिंह’ ने शिवगढ़ क्षेत्र के किसानों को दी करोड़ो की सौगात

  • इजरायल,मिर्जापुर,कुशीनगर की तरह शिवगढ़ क्षेत्र के किसान भी एक एकड़ से कमा सकेंगे 22 लाख रुपये : दिनेश प्रताप सिंह।

  • राजमंत्री ने किया हाईटेक वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन एवं हॉटपैठ का शिलान्यास एवं विद्यालय, मिनी सचिवालय का लोकार्पण

  • रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान,कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रविवार को शिवगढ़ क्षेत्र के किसानों एवं सब्जी विक्रेताओं को करोड़ों की लागत की कई बड़ी सौगातें दी। अपराहन 2 बजकर 42 मिनट पर गूढ़ा पहुंचे स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने करीब 80 लाख की लागत से बनाई जाने वाली उपमण्डी अर्थात हॉटपैठ का शिलान्यास किया। जहां क्षेत्र के सैकड़ों किसानों, ग्रामीणों एवं सब्जी विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हॉटपैठ का उपयोग मल्टी लेबल का उपयोग होगा।हॉटपैठ आधुनिक सुविधाओं से लैस जिसमें सुनियोजित तरीके से दुकानदारों के लिए पक्के चबूतरों का निर्माण होगा, इण्टरलॉकिंग रोड़ें बनेंगी, हाईमास्क लाइटें लगेंगी, सुन्दर सुलभ शौचालय होगा, बाउंड्रीवॉल, गेट,टीन सेड जैसी सुविधाएं रहेंगी। हॉटपैठ के अतिरिक्त खाली पड़ी जगह में बढ़िया सुन्दर उपवन बनाया जाएगा जहां बच्चे खेल सकेंगे, बड़े बुजुर्ग आकर पेड़ों की छांव में बिन्चो पर बैठकर सुखद अनुभूति करेंगे। हाईमास्क लाइटों के उजाले में हॉटपैठ में बेटियों की बारातें टिकाई के जा सकेंगी, बच्चे खेल सकेंगे, रामचरितमानस पाठ जैसे धार्मिक कार्यों का आयोजन हो सकेगा।उन्होंने ग्राम प्रधान रामादेवी,प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा से कहा कि हॉटपैठ एवं उपवन के निर्माण में धन की कमी नहीं होने पाएगी। इसके पश्चात 3 बजकर 11 मिनट अपने काफिले के साथ कंपोजिट विद्यालय गूढ़ा पहुंचे स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर विद्यालय की नई बिल्डिंग का लोकार्पण किया। जहां विद्यालय के स्काउट गाइड के बच्चों ने राज्यमंत्री को सलामी दी। जिसके बाद मिनी सचिवालय गूढ़ा पहुंचे राज्यमंत्री ने कायाकल्प का लोकार्पण किया। जिसके बाद 3 बजकर 30 मिनट पर निधानखेड़ा और शिवगढ़ कस्बे के मध्य उद्यान विभाग की जमीन पर उद्यान एवं प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनाई जाने वाली ‘हाईटेक वेजिटेबल्स सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई शिवगढ़, शिलान्यास किया। जहां से वापस लौटने के बाद बस स्टॉप पर हजारों की संख्या में उपस्थित किसानों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राज्यमंत्री बनाए जाने के बाद हमने उत्तर प्रदेश के 37 जनपदों का भ्रमण किया है जहां से प्राप्त ज्ञान आपके बीच लेकर आया हूं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि करोड़पति बनना है तो औद्योगिक खेती करें। उद्यान विभाग लखपती नहीं करोड़पति बनाता है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए हमने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि नौकरी से अच्छी खेती है औद्योगिक खेती करके असीमित आय बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा 1 एकड़ में धान गेहूं दोनों मिलाकर बहुत ज्यादा 70 हजार की आमदनी हो सकती है लेकिन मिर्जापुर, कुशीनगर का किसान 1 एकड़ में 22 लाख की स्ट्रॉबेरी काटता है। उन्होंने कहा कि हाईटेक वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई में सब्जियों के पौधों के साथ ही औषधीय फसलों के पौधे मिलेंगे। जरूरत पड़ी तो पूना से पौधे लाकर किसानों को उपलब्ध कराएंगे। वहीं पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हाईटेक वेजिटेबल्स सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई शिवगढ़ एवं गूढ़ा में बनाया जाने वाला हॉटपैठ किसानों एवं सब्जी विक्रेताओं के लिए वरदान साबित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर तिवारी द्वारा की गई। इस मौके पर उद्यान एवं मंडी विभाग के उच्चाधिकारी के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, प्रधान संघ संरक्षक राजकुमार सिंह, पवन वर्मा, मान सिंह पटेल,शरद सिंह, ग्राम प्रधान दुर्गेश बहादुर, अनिल वर्मा, राज किशोर बाजपेई, पवन मिश्रा,केतार पासी, जन्मेजय सिंह, केसरी प्रताप सिंह, सुनील सिंह, जानकीशरण जायसवाल, प्रमोद त्रिवेदी, अंकित वर्मा, लक्ष्मीकांत रावत, मनोज त्रिवेदी, अनिल यादव, मोनू रावत, दुर्गेश सिंह, नरेंद्र सिंह, विनोद कुमार, रिंकू सिंह, बृजभूषण सिंह, बलवीर सिंह, उमेश सिंह, मनीराम यादव, रमेश मौर्या, किरण तिवारी,टीनू चन्द्रा, नागेंद्र सिंह, बंसीलाल लोधी, अरुण रावत,रतीपाल, रामहेत रावत, सहित क्षेत्र के लगभग सभी ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य किसान एवं सब्जी विक्रेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *