आज बहुदा,तरौजा,रायपुर में राजमंत्री दिनेश प्रताप सिंह सुनेंगे ग्रामीणों,किसानों की समस्याएं
शिवगढ़,रायबरेली। उद्यान कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री व रायबरेली एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह आज सोमवार को शिवगढ़ क्षेत्र के न्याय पंचायत बेड़ारु, बैंती, बसंतपुर सकतपुर में जिला पंचायत द्वारा निर्मित कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित ग्राम चौपालों किसानों एवं ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे।
गौरतलब हो कि सूबे की सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह आज सोमवार को पूर्वाहन 11 बजे क्षेत्र के बेड़ारु न्याय पंचायत में जिला पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ ही बेड़ारु न्याय पंचायत के ग्राम पंचायत बहुदाखुर्द में ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए किसानों एवं ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे।
दोपहर 12 बजे बैंती न्याय पंचायत में जिला पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ ही बैंती न्याय पंचायत के तरौंजा गांव में आयोजित होने वाली ग्राम चौपाल में किसानों एवं ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे। वहीं अपराहन 1 बजे बसंतपुर सकतपुर ग्राम न्याय पंचायत में कराए जाने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ ही रायपुर काकरिया में चौपाल लगाकर किसानों एवं ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राज्यमंत्री प्रतिनिधि विनय वर्मा ने क्षेत्र के ग्रामीणों एवं किसानों से ग्राम चौपाल में उपस्थित रहने की अपील की है। बहुदा खुर्द प्रधान अनिल वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी