अधिशाषी अभियंता के नेतृत्व में मेगा कैंप का हुआ आयोजन,उपभोक्ताओं को मिल रही भारी छूट

मुन्ना सिंह /बाराबंकी : हैदरगढ़ तहसील अंतर्गत अधिषासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड हैदरगढ़ के नेतृत्व में खण्ड हैदरगढ़ के अंतर्गत विभिन्न स्थलों नगर पंचायत सिद्धौर सहित अन्य स्थानों पर मेगा कैंप का आयोजन किया गया। राजापुर पोखरा रामनगर परिवां जौरास भिलवल कोठी वार्ड नगर पंचायत हैदरगढ़ बरावां जरौली देवीगंज बीबियापुर घाट में एक मुस्त समाधान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं राजस्व वसूली हेतु मेगा कैंप लगाया गया। जिसमें 380 उपभोक्ताओं का एक मुस्त समाधान योजना (ओ० टी० एस०) के अंतर्गत अधिभार में छूट हेतु पंजीकरण कराया गया। छह उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत चोरी के जुर्माने की राशि में छूट हेतु पंजीकरण कराया गया।

क्षेत्र के समस्त शिवरों में कुल रुपया 20 लाख 29 हजार के राजस्व की वसूली की गई। दिनांक 22 -11- 2023 को खंड हैदरगढ़ के अंतर्गत विभिन्न स्थानों कस्बा पोखरा जौरास भिलवल ब्राह्मनान वार्ड नगर पंचायत हैदरगढ़ धनौली देवीगंज रोहना मीरापुर तिलसिया सिद्धौर सेमरावां चौराहा मैं एक मुस्त समाधान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं राजस्व वसूली हेतु कैंप का आयोजन होगा। क्षेत्र के समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि कृपया “”जल्दी आएं ज्यादा छूट पाएं””।
पहले पंजीकरण करायें और योजना का लाभ उठायें।
अधिकतम छूट के लिए 30 नवंबर 2023 के पहले पंजीकरण शीघ्र कराएं । योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 तक ही मान्य रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *