बालिकाओं को निडर साहसी मुखर एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाया जा रहा मीना मंच
-
मीना मंच विद्यालय बरियारपुर दरियावगंज गुमावां नेरथुवा में बालिकाओं के साथ हुई मीना मंच की बैठक
रायबरेली। बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे मीना मंच कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में सभी विद्यालयों की बालिकाओं को सशक्त मुखर आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाया जा रहा है।शनिवार को शिवगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गुमावा, बरियारपुर , दरियावगंज एवं नेरथुवा में प्रत्येक शनिवार को होने वाली मीना मंच गतिविधियों के बीच जनपद से बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन प्रभारी मीना मंच एस.एस.पाण्डेय द्वारा बालिकाओं को मीना कौन है ? मीना की तीन इच्छाएं मीना के कौशल, बालिकाओं के प्रति मीना का सपना, मीना की सोच एवं समाज में लाने वाले बदलाव के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। पांडेय ने बताया कि आज बालिकाएं मीना मंच की बदौलत सशक्त एवं जागरूक बन रही है। जिसके सकारात्मक परिणाम विद्यालयों में बालिकाओं का अधिक नामांकन एवं उनकी विद्यालयों में उपस्थिति देखने को मिल रही है। मीना मंच कार्यक्रम बालिकाओं के सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम है। वहीं अभिभावक बैठक में सभी अभिभावकों से डीबीटी के माध्यम से भेजी गई प्रति छात्र रुपए 1200 से बच्चों को ड्रेस जूता मोजा स्कूल बैग पेन पेंसिल कापी जमेट्री बॉक्स कलर बॉक्स खरीदने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया गया। इस दौरान प्रीति अवस्थी रेनू बाला निधि मंजू वेद मति पांडेय नोडल बालिका शिक्षा संतोषी तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी