चिकित्सा अधीक्षक ने एमएनसीयू वार्ड का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
रिपोर्ट – उपेंद्र शर्मा
– एमएनसीयू वार्ड में भर्ती जच्चा-बच्चा का जाना हाल
बुलंदशहर, 23 अगस्त 2022। मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में जिला अस्पताल समेत 21 मदर न्यूबोर्न केयर यूनिट (एमएनसीयू) वार्ड (लांज) बनाए गए हैं। एमएनसीयू वार्ड में 2.5 किलोग्राम से कम वजन के नवजात शिशु को रखा जाता है। अच्छी बात यह है कि इस वार्ड में मां के साथ नवजात शिशु का उपचार किया जाता है।
यहां मां बच्चे को केएमसी देते हुए उनका उपचार कराती है। मंगलवार को खुर्जा के राजकीय महिला अस्पताल के एमएनसीयू वार्ड का अस्पताल के अधीक्षक डॉ गौरव सक्सेना ने निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल-चाल लेते हुए तैनात टीम को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया बीते दिनों जनपद में जिला अस्पताल समेत 21 एमएनसीयू वार्ड का निर्माण हुआ है। एमएनसीयू वार्ड में मां के साथ ही नवजात को उपचार दिया जाता है। जिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर मासिक 10 से अधिक प्रसव होते हैं, उनमें में सुविधा के अनुसार एमएनसीयू वार्ड बनाए गए हैं।
एमएनसीयू संचालन के लिए सीईएल संस्था द्वारा एएनएम को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। एमएनसीयू में भर्ती नवजात शिशु की जानकारी पॉर्टल पर अपलोड की जाती है, चिकित्सक निगरानी करते हुए उनका उपचार करते हैं। जनपद में एमएनसीयू वार्ड के निर्माण में सीईएल का तकनीकी सहयोग लिया गया है।
राजकीय महिला अस्पताल के अधीक्षक डा. गौरव सक्सेना ने बताया- उन्होंने मंगलवार को एमएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। वार्ड में भर्ती नवजात शिशु-प्रसूता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने शिशुओं की देखभाल के लिए स्टॉफ को आवश्यक निर्देश दिए।