धूमधाम से मनाई गई नेता सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयन्ती
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़, जनता इण्टर कॉलेज गूढ़ा, न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कॉलेज भवानीगढ़, श्री शिव कुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज शिवगढ़, श्री गुरुदेव उमाशिव मनोरमा देवी बालिका इण्टर कॉलेज खजुरों, सरस्वती शिशु मन्दिर शिवगढ़, शैल अवधेश पब्लिक हाई स्कूल खजुरों, सृजन विद्यालय भवानीगढ़, पंडित दीनदयाल उपाध्याय माधव बाल विद्या मन्दिर भवानीगढ़,आदर्श कृषक विद्यालय भौसी, आरपीटी पब्लिक स्कूल ओसाह, एसआरएम पब्लिक स्कूल बहुदा कला, कम्पोजिट विद्यालय कुम्हरावां, कम्पोजिट विद्यालय गूढ़ा, प्राथमिक विद्यालय कोइली खेड़ा सहित क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में बड़े ही धूमधाम से नेता सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयन्ती मनाई गई।
कम्पोजिट विद्यालय कुम्हरावां के इंचार्ज प्रधानाध्यापक रमेश कुमार सहगल ने नेता जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेता जी भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा देश के सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा” का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया। भारतवासी आज भी उन्हें नेता जी के नाम से सम्बोधित करते हैं।
क्षेत्र के अलग-अलग विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य रूप से राजकुमार गुप्ता, रमेश सिंह, विवेक बाजपेई, अनूप पांडेय धर्मेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार त्रिवेदी, इंदु बाला सिंह, छत्रपाल सिंह, वीके शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, शेषपाल सिंह, अनिल वर्मा, आलोक वर्मा, अनिता, सुरेंद्र वर्मा, सरला वर्मा, संजय मोहन त्रिवेदी, मनोज त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी