दर्जनों स्थानों पर मानव श्रृखला बनाकर यातायात के प्रति किया जागरूक

  • पुलिस के डर से नही अपनी सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट,हेलमेट लगाएं : अरुणेश गुप्ता

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर बैंक कर्मचारियों, सरकारी एवं प्राइवेट कर्मचारियों के साथ ही समाजसेवियों, युवाओं, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने हाईवे एवं सड़कों के किनारे मानव श्रृंखला बनाकर क्षेत्र के लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया।

गूढ़ा में बड़ौदा यूपी बैंक के कर्मचारियों , रचना कप्यूटरर्स के संचालक एवं छात्र छात्राओं, जनता इण्टर कॉलेज गूढ़ा के शिक्षकों कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और व्यापारियों ने करीब 500 मीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया।

इसी क्रम में क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहा, शिवगढ़ कस्बा, गुमावा लाही बॉर्डर, रानीखेड़ा, ओसाह, बहुदाकला चौराहा, कुम्भी बॉर्डर, शिवगढ़ ब्लॉक सहित क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर थानाध्यक्ष और उपनिरीक्षकों के नेतृत्व में 500 मीटर से लेकर 1 किलोमीटर तक लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर क्षेत्र के लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस के डर से नहीं अपनी सुरक्षा और सलामती के लिए सीट बेल्ट, हेलमेट लगाएं एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें।

उन्होंने कहा कि इस बात को हमेशा याद रखें जब आप सुबह घर से निकलते हैं तो आपके परिवार के सदस्य आपके सुरक्षित घर वापस लौटने का इंतजार करते रहते हैं। सीट बेल्ट हेलमेट ना लगाने, तेज गति से चलने एवं यातायात के नियमों का उल्लंघन करने से बड़े हादसे हो जाते हैं जिसकी पीड़ा परिवार को जीवन पर्यंत सहनी पड़ती है। उन्होंने मानव श्रंखला में शामिल सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि आज से सभी संकल्प लें कि खुद सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके पर बीडीओ शिवकुमार, जितेंद्र सिंह, राकेश कुमार,रतीपाल रावत, अंकित वर्मा, कमलेश कुमार, राजा सिंह, अभिषेक सिंह, रामखेलावन, मोहित सिंह, टोकन वर्मा, हेमंत कुमार, मनोज शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *