कोलकाता ट्रेनी डाक्टर रेप, मर्डर केस मामले में काली पट्टी बांधकर जताया रोष
शिवगढ़,रायबरेली : कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल में एक ट्रेनी लेडी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दिए जाने से देश भर के डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों में गहरा रोष व्याप्त है। मामले में कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर जांच कोलकाता पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंप दी गई है। डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के क्रम में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर अपना कार्य करते हुए विरोध जताया।
सीएचसी अध्यक्ष डॉ. प्रेमशरन ने कहाकि जिस तरह से कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल में एक लेडी ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई है, रेप के बाद निर्मम हत्याकर दी गई। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। हम लोगों की मांग है कि लेडी डॉक्टर के परिवार को इंसाफ तथा जो दोषी हैं उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को कोई असुविधा न हो जिसे दृष्टिगत रखते हुए सभी डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है। इस मौके पर डॉक्टर सौरभ सिंह, डॉ. भावना, डॉ,अनिल कुमार, फार्मासिस्ट अनुपम शुक्ला, फार्मासिस्ट प्रमोद पाण्डेय आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी