पड़रिया से 54 कांवरियों का जत्था बाबा बैजनाथ के लिए हुआ रवाना
● गाजे बाजे की धुन पर झूमते गाते एवं बोल बम के जयकारे लगाते हुए रवाना हुए कांवरिया
रायबरेली। हर वर्ष की तरह शिवगढ़ क्षेत्र के पड़रिया गांव से बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक कांवरियों का जत्था बाबा बैजनाथ के लिए रवाना हुआ। बाबा बैजनाथ के लिए रवाना हुए सभी 54 कांवरियों का विद्यापीठ के प्रवक्ता सुशील शुक्ला, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, पत्रकार बृजेश कुमार शुक्ला, अरविंद शुक्ला, शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डा.जीबी सिंह, पूर्व पड़रिया प्रधान रामराज सिंह आदि लोगों ने मुंह मीठा कराते हुए सम्मानित किया। इस दौरान शिव भक्तों द्वारा लगाए जा रहे बोल बम एवं बाबा बैजनाथ के जयकारों से समूचा क्षेत्र गूंज उठा। गाजे बाजे के साथ झूमते गाते हुए हर्षोल्लास पूर्वक कांवरियों को बाबा बैजनाथ के लिए रवाना किया गया। जिसके पश्चात रायबरेली स्थित रतापुर पहुंचे सभी कावरियों का रामहर्ष निर्मल ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए लंच पैकेट देकर सम्मान रायबरेली रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया। जहां कांवरियों के स्वागत में पहले से मौजूद शिक्षक बालेंद्र सिंह, शिक्षक संतोष सिंह ने सभी कांवरियों को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित करते हुए रेल पर बैठाकर सुल्तानगंज के लिए रवाना किया। कांवरिया बद्री सिंह ने बताया कि सभी कांवरिया सुल्तानगंज में जलभरकर 120 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए झारखंड के देवधर स्थित बाबा बैजनाथ के मन्दिर में जलाभिषेक करेंगे। जहां जलाभिषेक करने के पश्चात कावरियां बाबा बैजनाथ धाम से 60 किलोमीटर दूर स्थित बाबा बासुकीनाथ के मन्दिर पहुंचकर वहाँ जलाभिषेक करेंगे। तत्पश्चात वहां से वापस घर के लिए रवाना होंगे। इस मौके पर डॉ.बृजेश सिंह, देवेन्द्र त्रिवेदी, हरिमोहन सिंह,जगत बहादुर सिंह,बद्री सिंह, अरुण सिंह, अरविन्द सिंह, विरेन्द्र सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, दशरथ लाल यादव, हिमाचल सिंह, शिवनाथ, शिवपूजन, शिव कुमार रामतीरथ, रामप्रकाश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी