काव्योम परिवार 21 वीं सदी में डिजिटल बच्चे

रायबरेली : 14 नवम्बर का दिन सम्पूर्ण देश में बाल दिवस के रुप में मनाया जाता हैं, वही पर एक साहित्यिक संस्था काव्योम परिवार रायबरेली के द्वारा 14 नवंबर को बाल दिवस के रुप में पं0 जवाहर लाल नेहरू को याद किया गया और उनके स्मृति के उपलक्ष में कोचिंग संस्थानो के बच्चों में “बाल प्रतिभा प्रतियोगिता” करायी गयी।

जिसमें प्रतियोगिता का विषय “21 वीं सदी के डिजिटल बच्चे” रखा गया।विषय बड़ा रोचक और सोचनीय हैं जिस पर प्रदीप प्यारे ने संरक्षक के रूप में सफलतम पूर्वक प्रतियोगिता संपन्न करवायी।

जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त किया रीना यादव,द्वितीय स्थान प्राप्त किया प्राची सोनकर और तृतीय स्थान के रूप में मोहम्मद युसुफ।और प्रतिभागी बच्चों में मुख्य रूप से प्रखर श्रीवास,अंजली वर्मा,दीपिका यादव,स्वाती सिंह,शिवांशी ,वर्षा आदि।और विजेता सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर हौसला अफजाई किया गया।

बाल दिवस पर काव्योम परिवार रायबरेली के तत्वाधान में संस्थानों में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता जिसमें टीम सदस्य के रूप में उपस्थिति रहे आशीष प्रजापति, अंकित यादव अंकुल,शिवा श्रीवास,प्रदीप प्यारे।और आज के समय में साहित्य की जरूरत के विशेष मुद्दे पर चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *