आज बौद्ध उपासक महासभा कार्यालय में मनाई जाएगी ज्योतिबाबाई फुले की जयंती
- बौद्ध उपासक महासभा द्वारा किया जाएगा कार्यक्रम का आयोजन
शिवगढ़,रायबरेली। आज 3 जनवरी को क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत अंतर्गत दामोदर खेड़ा स्थित बौद्ध उपासक महासभा कार्यालय में युवा समाजसेवी आलोक कुमार बौद्ध, दीपक कुमार बौद्ध के नेतृत्व में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका एवं शिक्षा की ज्योति जलाने वाली सावित्रीबाई फुले की जयन्ती मनायी जायेगी। कार्यक्रम का आयोजन आलोक कुमार बौद्ध ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10 बजे से शाम 3 तक किया जाएगा। कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं द्वारा बहुजन महापुरुषों के जीवन पर आधारित भाषण एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही विभिन्न वक्ता माता ज्योतिबा बाई फुले के जीवन पर प्रकाश डालेंगे। कार्यक्रम का आयोजन बौद्ध उपासक महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्यों के समन्वित सहयोग से किया जाएगा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी