85 जरुरतमन्दों को बांटे गए कंबल और खजूर

  • संत आशाराम बापू आश्रम कृष्णा नगर द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के रामपुर खास स्थित बुढ़िया माता में संत श्री आशाराम बापू आश्रम कृष्ण नगर लखनऊ से आए आशाराम भक्तों ने 85 जरूरतमंदों को कंबल,खजूर व संत आशाराम की ऋषि प्रसाद मासिक पत्रिका वितरित की। गौरतलब हो कि मंगलवार को क्षेत्र के रामपुर खास स्थित बुढ़िया माता मन्दिर में संत आशाराम भक्त अशोक कुमार मौर्य के नेतृत्व में सत्संग एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संत श्री आशाराम बापू आश्रम के संचालक अर्जुन ने सत्संग में आए संत आशाराम बापू का संदेश सुनते हुए कहा कि आगामी 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया जाएगा। बापू जी का कहना है कि मां की प्रदक्षिण करने से सारे तीर्थों का फल प्राप्त होता है और पिता का आदर व प्रदक्षिणा करने से सब देवों की पूजा का फल मिलता है।

सर्वतीर्थमयी माता, सर्वदेवमय: पिता। इसका प्रचार करने से बच्चे बच्चियों, मां-बाप सबका भला होगा। सत्संग एवं कंबल वितरण कार्यक्रम में आए 85 जरूरतमंदों को पड़ रही कड़ाके की ठण्ड में राहत पहुंचाने के लिए आश्रम की ओर से कंबल, 1 किलो काला खजूर, ऋषि प्रसाद मासिक पत्रिका और प्रसाद वितरित किया गया। आश्रम के संचालक अर्जुन ने कहा कि कंबल ठण्ड में राहत पहुंचायेगा, काली खजूर शरीर में रक्त का प्रवाह बढ़ायेगी और ऋषि प्रसाद मासिक पत्रिका अच्छे विचारों को आत्मसात करायेगी। इस मौके पर राम जन्म, ओम प्रकाश यादव, सुभाष गुप्ता, पूजा सिंह, विनीता राय, शिवकुमार,शिवशंकर त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *