अघोषित विद्युत कटौती का खेल जारी ! उपभोक्ताओं में रोष

शिवगढ़,रायबरेली। विद्युत विभाग की मनमानी से अघोषित विद्युत कटौती का खेल जारी है जिसको लेकर क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं में गहरा रोष व्याप्त है। गौरतलब हो कि पिछले एक सप्ताह से विद्युत विभाग द्वारा रोस्टिंग के नाम पर जमकर अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। विद्युत उपभोक्ताओं को 18 घण्टे की बजाय ठीक तरह से 10 घण्टे भी विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। आलम यह है कि शाम – सुबह छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के समय बिजली गुल रहती है। जिसके चलते छात्र-छात्राओं एवं उपभोक्ताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले कई वर्षों से मिट्टी का तेल न मिलने से आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ता पूरी तरह से बिजली की रोशनी पर आश्रित हो गए हैं। ऐसे में बिजली के जाते ही घरों में अंधेरा कायम हो जाता है। शाम को खाना खाते, खाना बनाते समय अचानक घण्टे-घण्टे भर के लिए बिजली गुल हो जाती है ऐसे में भरपेट भोजन करने के बजाय बीच में ही भोजन से भरी थाली रखकर हाथ धोना पड़ जाता है। वर्तमान समय में विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, हाईस्कूल इण्टरमीडिएट, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

वहीं दिन में बिजली गुल रहने से व्यापारियों के व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। छात्र रोहित, आलोक, शशांक, जितेन्द्र ने बताया कि पढ़ाई के समय बिजली गुल रहने से ठीक तरह से पढ़ाई नही हो पा रही है। गृहणी गंगादेई, सरोज, केशकुमारी ने दर्द बयां करते हुए बताया खाना बनाते, परोसते,खाते समय अक्सर बिजली चली जाती है जिससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस बाबत जब विद्युत उपकेन्द्र शिवगढ़ में तैनात जेई रवि गौतम से बात की गई तो उनका कहना था कि रोस्टिंग के चलते विद्युत कटौती होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *