ISDRA ‘टैलेंट अवॉर्ड’ का ‘ग्रैंड फिनाले व सम्मान समारोह’ अपरिहार्य कारणों से स्थगित
- ISDRA ‘टैलेंट अवॉर्ड’ आडिशन के लिए मिलेगा प्रतिभाओं को सुअवसर
Raebareli News: इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट रिसर्च एण्ड एक्शन ISDRA प्रकृति,कला,शिक्षा,महिला शक्तिकरण व आजीविका विकास के क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्था ‘इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट रिसर्च एण्ड एक्शन’ ISDRA की मुख्य परियोजना प्रबंधक ,देश की सुप्रसिद्ध कथाकार व समीक्षक आरती जायसवाल ने ISDRA Talent Award के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतिभा के सम्मान,प्रोत्साहन व विकास हेतु ‘ISDRA टैलेंट अवॉर्ड’ प्रदान किया।जाता है।
२६फ़रवरी २०२३ को आयोजित होने वाला ISDRA ‘टैलेंट अवॉर्ड’ का ‘ग्रैंड फिनाले व सम्मान समारोह’ अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जा रहा है। आडिशन अग्रसारित किया जा रहा है जिससे अधिक लोग विभिन्न प्रकार की प्रतिभा हेतु आयोजित की जा रही प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकें।आडिशन में भाग लेने के लिए – 8317075854 पर सम्पर्क करके अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। जिसका ‘ग्रैंड फिनाले व सम्मान समारोह’ शीघ्र आयोजित किया जायेगा।
प्रथम चरण में संपन्न हुई राष्ट्र स्तरीय रंगभरो तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रथम चरण के
(‘ विद्यालयों में हुई परीक्षा’ के आधार पर )परिणाम ,सहभागिता प्रमाणपत्र व प्रत्येक विद्यालय की प्रत्येक कक्षा के प्रथम विद्यार्थी हेतु मेडल विद्यालयों को शीघ्र भेज दिए जायेंगे ।
ज्ञानश्री टैलेंट अवॉर्ड में चयनित देश के श्रेष्ठ १०० विद्यार्थियों की ऑनलाइन मौखिक परीक्षा(जो कि बोर्ड परीक्षा के उपरान्त सुविधानुसार आयोजित की जाएगी)के आधार पर प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
‘कलाश्री’ रंगभरो प्रतियोगिता के प्रथम ,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार व सम्मान भी समारोह में प्रदान किए जायेंगे।जिसकी सूचना विद्यालयों को दे दी जाएगी।