IRCTC ने आज रद्द कर दी 141 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

यदि आप आज कहीं रेल सफ़र पर जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि भारतीय रेलवे ने आज चलने वाली करीब 141 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। गौरतलब है कि रोज हजारों लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। रेलवे को आम लोगों के जीवन की जीवन रेखा माना जाता है। यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए रेलवे हर दिन नई सुविधाओं पर काम कर रहा है, लेकिन कई बार कुछ कारणों से ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है। कभी-कभी खराब मौसम जैसे आंधी, तूफान, बारिश आदि के कारण ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है। हर दिन हजारों की संख्या में ट्रेन रेलवे ट्रैक से गुजरती हैं, इसलिए इनकी सही तरीके से मरम्मत करना बहुत जरूरी है।

 

आज रेलवे ने रद्द कर दी 141 ट्रेनें

 

IRCTC वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार10 जून 2022 को कुल 141 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, साथ ही कुल 12 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। पुनर्निर्धारित ट्रेनों की सूची में ट्रेन संख्या 01040, 03298, 04133, 04685, 05053, 05509, 06616, 06921, 07971, 12419, 14005 और 22638 हैं। वहीं 10 जून को कुल 6 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। इसमें ट्रेन के नंबर 14863, 14863, 14863, 14888, 14888 और 18022 हैं।

 

ऐसे चेक करें पूरी लिस्ट

 

– सबसे पहले आप enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर जाएं।

 

– एक्सेप्शनल ट्रेनों का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

 

– यहां रीशेड्यूल, डायवर्ट और कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें।

 

– इस सूची को चेक करने के बाद ही आपको किसी भी सफ़र पर जाना चाहिए अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *