डॉक्टर दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित की गई निवेशक जागरूकता कार्यशाला
लखनऊ। डॉक्टर दिवस की पूर्व संध्या पर किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के 200 से अधिक डॉक्टर्स के लिए बीएसई द्वारा एवोक इंडिया के साथ संयुक्त रूप से किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में कलाम सेण्टर के ऑडिटोरियम में वित्तीय जागरूकता अंतर्गत”अनिश्चितताओं के दौर में वित्तीय योजना” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केजीएमयू के वाईस चांसलर लेफ्टिनेंट जनरल विपिन पुरी और विशिष्ठ अतिथि प्रो. वाईस चांसलर विनीत शर्मा उपस्थित रहे। लेफ्टिनेंट जनरल विपिन पुरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा “स्वास्थ्य और धन का पारस्परिक सम्बन्ध है, हमें धन का प्रबंधन सुनियोजित करते हुए उचित निर्णय लेना चाहिए।
कार्यक्रम में सेबी के डीजुएम गगन वाधवा उपस्थित थे। जिन्होंने सेबी के निवेशक सुरक्षा एवं जागरूकता सम्बन्धी दिशा निर्देशों से अवगत कराया।मुख्य वक्ता के रूप में प्रवीण कुमार द्विवेदी ने कार्यशाला में बहुत ही रोचक ढंग से आर्थिक योजना के सरल एवं लाभप्रद उपायों से अवगत कराया, और लेफ्टिनेंट जनरल विपिन पुरी के शब्दों का पूर्णता समर्थन किया। द्विवेदी के प्रस्तुतीकरण में युवाओं तथा वृद्धों दोनों के लिए ही उचित प्रावधान थे।कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर विमला वेंकटेश ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी