कोतवाली क्षेत्र में चोरी का मामला थामने का नाम ही नही ले रही चोर चोरी करने में मस्त पुलिस पस्त
महराजगंज रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र में चोरी का मामला थामने का नाम ही नही ले रही चोर चोरी करने में मस्त पुलिस पस्त आए दिन छेत्र कही ना कही चोर किसी न किसी घर को या स्कूल को बनाते है। निशाना पुलिस चोरी की घटना का खुलासा करने में नाकाम आप को बताते चले कि प्राथमिक विद्यालय बांकी में चोरों ने पार की मध्यान्ह भोजन सामग्री।वही प्रधानाध्यापक मोहम्मद नसीम द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की हाल ही में रसोइया की सुविधा के दृष्टिगत विद्यालय हेतु गैस कनेक्शन की व्यवस्था की गई थी जिसका अभी उद्घाटन भी नहीं हो सका।
वही चोरों द्वारा विद्यालय की खिड़की की ग्रील को टेढ़ा करके दो भरे हुए सिलेंडर 50 किलो गेहूं 50 किलो चावल एक भट्टी स्टील की बाल्टी प्लेट का गिलास पार कर दिया चोरों द्वारा किए गए। इस कारनामे से प्रधानाध्यापक मोहम्मद नसीम बहुत ही हतप्रभ है उनका कहना है कि गांव के बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के मेरे द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं। परंतु गांव के ही कुछ अराजक तत्वों द्वारा इस प्रकार का कारनामा किया गया है पुलिस के साथ ही विभागीय उच्च अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया गया है वहीं कोतवाल जीतेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया है कि तहरीर प्राप्त कर गहनता से छानबीन की जाएगी।